देहरादून। ज्योतिर्मठ विकासखंड में जोगीधारा के पास लैंडस्लाइड हुआ। यहां पल भर में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा धरती में समा गया.लैंडस्लाइड की घटना के बाद कुछ देर के लिए बदरीनाथ हाईवे बाधित रहा. जिसे प्रशासन ने खुलवा दिया है। ज्योतिर्मठ में पहाड़ी टूटने से सभी संचार सुविधाएं बाधित हो गई हैं। प्रशासन ने आवाजाही कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका है।
चमोली में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो चुका है. बदरीनाथ हाईवे पर अलग-अलग स्थान पर भूस्खलन जैसी समस्याएं निरंतर बनी हुई हैं. ऐसे में आवाजाही करना किसी मुसीबत से काम नहीं है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कल चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. लगातार उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है. ऐसे में भारी बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर हैं।
जोगीधारा के पास लैंडस्लाइड होने से ज्योतिर्मठ में संचार सेवा ठप
