जयकारों के साथ झंडे मेले का हुआ आगाज
देहरादून। होली से ठीक पांच दिन बाद शुरू होने वाले झंडे जी मेले का आज विधि विधान के साथ आगाज हो गया। महाराज जी के जयकारों के साथ झंडा जी का अवरोहण किया गया इस मौके पर हजारों की तादाद में दूर दूर से आए संगतों ने झूम झूम कर गुरु राम राय महाराज जी के जय कारे लगाए इस मौके पर महाराज देवेंद्र दास जी ने बताया कि झंडे जी मेला महाराज श्री गुरु राम राय जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है सभी लोगों की आस्था झंडे जी में इस लिए लाखों की तादाद में यह संगते आती है सभी की मनोकामना यह पूरी होती है सभी संगतों की रुकने की व्यवस्था हमारी तरफ से की गई है
जयकारों के साथ झंडे मेले का हुआ आगाज
