चेतावनी के बावजूद अलकनंदा के तेज बहाव के पास सेल्फी ले रहे दो युवक पर पुलिस की चालानी कार्यवाही
ज्योतिर्मठ। गोविन्दघाट क्षेत्र में अलकनंदा नदी के किनारे, जहां जल का बहाव अत्यंत तेज़ है, खतरे की बार-बार की चेतावनियों को अनदेखा कर खतरनाक तरीके से सेल्फी ले रहे दो युवकों पर गोविंद घाट पुलिस चालानी कार्यवाही कर दोनों यात्रियों को भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है।
गोविन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ऐसे लापरवाह यात्रियो पर्यटकों पर कड़ी निगरानी रख रही है जो अपनी जान जोखिम में डालते हुए नियमों का उल्लंघन करते हैं। गोविंद घाट क्षेत्र में पुलिस द्वारा जगह-जगह जागरूकता बोर्ड, बैनर और लाउडस्पीकर पर लगातार घोषणाएं कर यात्रियों को नदी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।
बावजूद इसके अलकनंदा नदी के किनारे एक खतरनाक स्थान पर दो युवकों को सेल्फी लेते पाया गया। नदी का बहाव उस स्थान पर काफी तीव्र था, जो किसी भी पल बड़े हादसे का कारण बन सकता था।
लापरवाही बरत रहे इन युवकों गुरबिंदर पुत्र स्वर्ण सिंह और सुखजीत सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी सेक्टर 110, मोहाली, पंजाब के विरूद्ध पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए सख्त शब्दों में समझाया कि इस तरह की हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं और भविष्य में ऐसे जोखिम भरे स्थानों पर न जाएं।