चार धाम यात्रा मार्ग पर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
गोपेश्वर। चार धाम यात्रा देखते हुए पुलिस प्रशासन मैं पूरी तरह से कमर कस ली है।
सोमवार को चमोली पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर सत्यापन अभियान चलाया। चमोली के विभिन्न स्थानों होटल ढाबो पर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया होटल तथा ढाबा संचालकों को यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के नाम पहचान पत्र मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति या आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति पर संदेह होता है तो या किसी संदीप गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल निकट पुलिस चौकी या थाने को दें।