चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को किया आबकारी आयुक्त कार्यालय अटैच
देहरादून: चमोली में जिला आबकारी अधिकारी और जिलाधिकारी के बीच हुए विवाद के बाद शासन ने आखिरकार एक्शन ले लिया है. काफी फजीहत के बाद शासन ने चमोली जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को आबकारी आयुक्त कार्यालय अटैच कर दिया है. ऐसे में अब प्रकरण को लेकर चैप्टर क्लोज होने की उम्मीद है।
पिछले कुछ दिनों से चमोली जिले में जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के बीच विवाद जारी है। इस दौरान कभी जिला आबकारी अधिकारी की ओर से नियमों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आती रही तो कभी जिलाधिकारी पर ही दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. जिले में यह सब चलता रहा, लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हालांकि, अब काफी फजीहत होने के बाद आखिरकार शासन ने इस पर एक्शन लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को जिले से हटाने के आदेश जारी किए हैं। चमोली के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई के आदेश से कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तराखंड में संबद्ध किया गया है।