ग्राम पंचायत भुडडी से प्रधान पद के लिये विक्रम सिंह रावत ने किया नामांकन
देहरादून। त्रिस्तरीय चुनाव के अंतिम दिन ग्राम पंचायत भुडडी से प्रधान पद के लिये पूर्व उप प्रधान विक्रम सिंह रावत ने प्रधान पद के लिये नामांकन कराया।
शनिवार क़ो सहसपुर विकास खंड में अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन कराया।
जनता की समस्याओं का करूंगा समाधान
पूर्व उप प्रधान विक्रम सिंह रावत का कहना है कि जनता का प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। साफ सफाई, सड़क, तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी।