गुमशुदा बच्ची को पटेल नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौपा
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को कुशल बरामद कर परिजनों को सौपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टी – स्टेट बंजारावाला निवासी प्रियंका द्वारा पटेल नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज की शिकायत में कहा गया कि उनकी 10 वर्षीय बेटी बिना कुछ बताएं घर से कही चली गई है। उनके द्वारा घर के आस पड़ोस में तलाश किया गया लेकिन बच्ची का कोई पता नही लगा। जिसकी सूचना कोतवाली पटेल नगर क़ो दी गई पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्ची की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस द्वारा कुछ ही चंद मिनटों में गुमशुदा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के सराहनीय कार्य को देखते हुए बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
गुमशुदा बच्ची को पटेल नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौपा
