कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 4 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ एक महिला क़ो किया गिरफ्तार
देहरादून। अवैध मादक पदार्थ बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक महिला क़ो 4 किलो 200 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस द्वारा देहरादून क़ो नशा मुक्त करने के लिये तथा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध तथा बाहरी जिलों जिलों के रहने वाले उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा सत्यापन न कराये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को कोतवाली पटेल नगर द्वारा सत्यापन अभियान को लेकर थाना स्तर पर पुलिस टीम में गठित की गई गठित टीम द्वारा ब्रह्मपुरी देव संस्कृति लोक कॉलोनी में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्ति तथा शराब तस्कर के ठिकानों अब तस्करी करने वाले स्थान पर सत्यापन अभियान के दौरान एक महिला को 4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर में विभिन्न धाराओं में पदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में कोतवाली पटेल नगर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह, महिला उप निरीक्षक सुधा रावत, सिपाही अनिल भंडारी, भाई वीरेंद्र ग्वाल आदि थे।