किराएदारों का सत्यापन न करने पर दो भवन मालिकों का किया दस दस का चालान
ज्योतिर्मठ। ज्योर्तिमठ कोतवाली द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न करने पर दो भवन स्वामियों का दस दस का चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देश पर ज्योर्तिमठ पुलिस द्वारा जगह जगह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी क्षेत्र से आये मजदूरों का सत्यापन न किए जाने पर दो भवन स्वामियों का दस दस का चालान किया गया। तथा ठेकेदार पर पांच हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया। यह अभियान आगे जी जारी रहेगा।