कमल ने 10वीं में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कार किया प्रदेश का नाम रोशन
सेना में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते है कमल
देहरादून। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर इंका मंडलसेरा के छात्र कमल सिंह चौहान का लक्ष्य सेना में अफसर बनना है। वे एनडीए की परीक्षा पास करना चाहते हैं। कमल के पिता हरीश सिंह किसान और माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। कमल ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय में 100-100, हिंदी में 97, सामाजिक विज्ञान में 99 और सूचना प्रौद्योगिकी में 85 अंक प्राप्त किए हैं।
कमल ने विद्यालय की पढ़ाई और स्वाध्याय से सफलता हासिल की है। कठायतबाड़ा में बड़ी बहन के साथ किराये के कमरे में रहकर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। कमल का कहना है कि उन्होंने अच्छे अंकों से 10वीं पास करने के लक्ष्य से मेहनत की थी। उसी मेहनत से कमल ने प्रदेश टॉप कर लिया है। उनके दादा हीरा सिंह चौहान पूर्व सैनिक हैं। कमल का अपने दादा के प्रति बचपन से ही अधिक लगाव है। उनसे प्रेरित होकर वे सेना में अफसर बनना चाहते हैं। उन्होंने अब तक किसी प्रकार की कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। परीक्षा के लिए शिक्षकों के साथ यूट्यूब का सहारा लिया और प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया।