एनटीपीसी तपोवन ने बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड में पेयजल के लिये 41.60 रूपये पेयजल निर्माण निगम क़ो चैक सौपा

खबरे शेयर करें:

एनटीपीसी तपोवन ने बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड में पेयजल के लिये 41.60 रूपये पेयजल निर्माण निगम क़ो चैक सौपा

ज्योतिर्मठ। एनटीपीसी के तपोवन जल विद्युत परियोजना, जोशीमठ द्वारा बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब में तीर्थ यात्रियों की पेयजल सुविधा हेतु रु 52.0 लाख के सापेक्ष 41.60 लाख की अग्रिम राशि जिलाधिकारी चमोली, डॉ संदीप तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में पेयजल निर्माण निगम, गोपेश्वर को चेक के माध्यम से सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख प्रवीण अनंतराव पांडे जी द्वारा आशा व्यक्त की गई कि इस सहयोग राशि से अवश्य ही बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर चमोली के अपर जिलाधिकारी, विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदकिशोर जोशी के अलावा एनटीपीसी के राजेश बोईपाई, अपर महाप्रबंधक एवं आर एंड आर विभाग के उप महाप्रबंधक डी एस गरब्याल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *