देहरादून।उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बाकी जगह येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं अन्य सभी जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सावधान रहने और मौसम पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगलवार क़ो बिजली गिरने, जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है. विशेषकर पहाड़ी इलाकों और नदी-गदेरों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अधिकतम तापमान 28°C के लगभग रहने की संभावना है. गौर हो कि भारी बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहा, जिस कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है।