आपरेशन लगाम दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने, वाहनों में अवैध रूप से हथियार रखने, शराब पीकर वाहन चलाने, तथा अधिकृत वाहनों में हुटर लगाने क़ो रोकने के लिये पुलिस द्वारा आपरेशन लगाम चलाया जा रहा है।
सोमवार क़ो दून पुलिस द्वारा 587 वाहनों के चालान किये गए। चलानी कार्यवाही से 167640 रूपये का जुर्माना वसूला। जबकि 67 व्यक्तियों क़ो पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आपरेशन लगाम : दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही
