आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी क़ो मिली नई जिम्मेदारी
देहरादून। आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी क़ो नई जिम्मेदारी मिली है। बंशीधर तिवारी को अब अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके पास उपाध्यक्ष एमडीडीए, महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी है. फिलहाल मुख्यमंत्री सेटअप में भी कुछ बदलाव की उम्मीद है, जबकि हाल ही में बंशीधर तिवारी के अलावा आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में जगह दी गई है. फिलहाल आचार संहिता लागू है. इसलिए शासन स्तर, या शहरी क्षेत्र में जिम्मेदारी बदलाव को लेकर कुछ आदेश संभव है।