अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उमा ने किया “उमा-शक्ति सम्मान” समारोह* विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए महिलाएं सम्मानित पत्रकारिता में विजयलक्ष्मी भट्ट भी हुई सम्मानित

खबरे शेयर करें:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उमा ने किया “उमा-शक्ति सम्मान” समारोह*
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए महिलाएं सम्मानित

पत्रकारिता में विजयलक्ष्मी भट्ट भी हुई सम्मानित

देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व उमा की स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन उमा ने 23वें उमा-शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व सांसद हरिद्वार माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की अध्यक्ष मधु भट्ट, मेयर नगर निगम देहरादून माननीय सौरभ थपलियाल,पी एन बी सर्किल हैड विराज डोगरा मौजूद रही।
संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा 23 वर्ष पूर्व हमने सामाजिक कार्यो,चिकित्सा , शिक्षा, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाली कुछ खास महिलाओं के लिए उमा-शक्ति सम्मान की शुरुआत की थी तब से लेकर अबतक हम लगभग चार सौ महिलाओं को सम्मानित कर चुके हैं।आज उमा-शक्ति सम्मान एक प्रतिष्ठित सम्मान के रूप में जाना जाता है, जिसके लिए पूरा साल हमारे पास महिलाओं के बायोडाटा आते रहते हैं।
उमा सचिव नीलिमा गर्ग ने उमा द्वारा वर्षभर में किये गये कार्यों का ब्योरा पेश किया।
23 वां उमा -शक्ति सम्मान पाने वाली महिलाओं में
डॉ अनामिका शर्मा, डॉ मानसी वैश्य, डॉ सुनीति सिकंद, डॉ साक्षी *(चिकित्सा)*
सुमित्रा डबराल व राजेन्द्र कौर अरोड़ा *(शिक्षा)*
पूजा चौहान स्वीटी कलैर व
सीमा कालरा *(समाजसेवा)*
विजय लक्ष्मी भट्ट व सपना पांडे *(पत्रकारिता)* सुमती नौटियाल को *(पर्यावरण संरक्षण)*
एवं रवीना लखेड़ा व डॉ मधु राय को संस्था के प्रति समर्पण व वरिष्ठता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अर्चना सिंहल ( दिशा व अयुषी शिष्याओं), संध्या जोशी के निर्देशन में आरूषी,विभा, शर्मिष्ठा शिष्याओं व रीता जोरावर, अंबिका आदि ने एक से बढ़कर एक शास्त्रीय नृत्य पेश किये मुख्य अतिथि
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा महिलाओं का यह संगठन काफी पुराना है, महिलाओं को आगे बढ़ाने में उमा संस्था का योगदान काफी सराहनीय है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मधु भट्ट ने कहा मैं खुद उमा संगठन के साथ जुड़ी रही हूं
महिलाओं की प्रतिमा को
निखारने में उमा का विशेष योगदान रहा है।आज तो वैसे भी महिलाओं का युग है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर नगर निगम सौरभ थपलियाल ने सम्मानित होने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
उमा अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब नेशनल बैंक सर्किल आफिस का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उमा सदस्य सोनिया श्रीवास्तव, पुष्पा भल्ला, नमृता, नीरा मित्तल,प्रभा सलूजा,किरन गोयल, दीपिका आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *