होली और रमजान में जुम्मे की नमाज को लेकर डोईवाला पुलिस अलर्ट

खबरे शेयर करें:

होली और रमजान में जुम्मे की नमाज को लेकर डोईवाला पुलिस अलर्ट
पीस कमेटी की बैठक

सभी से सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील

देहरादून। रंगों के त्यौहार होली और मुस्लिम समाज के त्यौहार रमजान को लेकर डोईवाला पुलिस ने आयोजित की पीस कमेटी की बैठक।
डोईवाला कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी की अध्यक्षता में होली और रमजान के दौरान जुम्मे की नमाज को लेकर डोईवाला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और व्यापार संघ, मुस्लिम समाज के साथ विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सभी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली और रमजान में जुम्मे की नमाज एक ही दिन है इसलिए सभी लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए।
व्यापार संघ डोईवाला के अध्यक्ष रमेश वासन ने इस बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली और रमजान दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी ने कहा कि अगर त्यौहार की आड़ में कोई भी व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उससे पुलिस कड़ाई से निपटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *