बड़कोट नगर पालिकाध्यक्ष व साथी गिरफ्तार
न्यायालय ने भेजा जेल
बड़कोट। बड़कोट नगर पालिकाध्यक्ष व साथी पर एक स्थानीय युवक पर जानलेवा हमले का आरोप में बड़कोट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।मामला मंगलवार की रात का है जब पलेठा निवासी प्रवीन रावत और उनके साथियों ने यमुना नदी में अवैध खनन की जानकारी पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। कुछ ही देर में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।जैसे ही प्रवीन रावत और उनके साथी पौंटीपुल से होते हुए बड़कोट की ओर बढ़े, अचानक उनकी गाड़ी पर हमला हो गया। उन्होंने दावा किया कि एक स्कार्पियो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई ।आरोप लगाने वाले प्रवीन रावत के मुताबिक, उस कार में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल, अंकित रमोला और उनके अन्य साथी मौजूद थे।एक स्थानीय युवक पर जानलेवा हमले का आरोप में बड़कोट पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल एवं उनके सहयोगी अंकित रमोला आदि पर मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पुरोला में पेश किया गया है। जहां न्यायालय मजिस्ट्रेट पुरोला ने उन्हें जेल भेज दिया है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष बिनोद डोभाल का कहना है कि राजनीतिक रंजीस की तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है । एक मामूली सी वाहन की टक्कर को जानलेवा हमला बता कर मुझे बदनाम किया गया है ।