उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ का महाधिवेशन कार्यक्रम,

खबरे शेयर करें:

उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ का महाधिवेशन कार्यक्रम,

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में की शिरकत

देहरादून: जोगीवाला रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर्स उत्तराखण्ड व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तराखण्ड ने साझा रूप से उत्तराखण्ड के सीएचओ का पहला महाधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दुरस्त पहाड़ी जनपदों से पहुँचे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और चुनौतियाँ को समझा
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने संबोधन आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफ़िसर्स उत्तराखण्ड व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तराखण्ड को प्रदेश में पहली बार महाधिवेशन कराने के लिए बधाई दी , उन्होंने कहा सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है ।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार ने अबतक 1465 सीएचओ को नियुक्ति दी है और मार्च के अंत तक 150O नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति देने जा रही है । मंत्री ने कहा सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के मासिक वेतन और इन्सेंटिव की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और आज वे स्वयं अपने स्तर से गढ़वाल मंडल के सभी सीएमओज की और 15 मार्च को कुमाऊँ मंडल के सीएमओज से बैठक करने जा रहे हैं और जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

सीएचओ संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल देवराड़ी ने बताया प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बेहतरीन कार्य किया गए हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए पदों का सृजन कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है ।

राहुल देवराड़ी ने कहा मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की मासिक वेतन और इन्सेंटिव समेत सभी मुख्य समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है और हमे पूर्ण उम्मीद और आशा है कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों कि समस्याओं का निदान करेंगे ।

इस अवसर पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ सी पी त्रिपाठी, निदेशक एन एच एम उत्तराखंड डॉ उमा रावत, असिस्टेंट निदेशक एन एच एम डॉ मनु जैन, सी पी एच सी डॉ फ़रीद ज़फ़र, सी एम ओ देहरादून डॉ मनोज कुमार शर्मा और पूर्व राज्य मंत्री मातबर सिंह रावत समेत दुरस्त जनपदों के 1400 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *